महोबा, जनवरी 14 -- महोबा, संवाददाता। युवती का रास्ता रोककर दबंग के द्वारा छेड़खानी की गई। विरोध करने पर दबंग ने जानमाल की धमकी दी। पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पनवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 8 जनवरी को वह घर से खेत जा रही थी।रास्ता में युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और जबरन पकड़कर छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर मारपीट करने लगा।शोर शराबा सुनकर परिजन आए और गाली गलौच करने लगे। आरोप है कि सूचना हेल्पलाइन नंबर पर देने के साथ थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद भी थाना पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने पूरे मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग उठा...