मिर्जापुर, मार्च 13 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली पुलिस ने युवती का मोबाइल छीनने वाले दो अभियुक्तों को गुरुवार गिरफ्तार कर लिया है। कटरा कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि 12 मार्च को भदोही के गोपीगंज के दुर्गा गली पश्चिम मोहाल निवासी अमृता सोनी ने मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध दुकान से खरीदारी करते समय ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान मोबाइल छीन ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने संगमोहाल पुल के पास से मोबाइल छिनैती की घटना करने वाले अभियुक्त शहर कोतवाली के भटवा पोखरी निवासी सोहेल खाँ व वासलीगंज घास की गली निवासी समीद खाँ को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...