लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, संवाददाता। मानकनगर में युवक ने बहाने से घर में आकर नहाते समय युवती का अश्लील वीडियो बना लिया। युवती के भाई ने यह देख मोबाइल छीन लिया। कुछ देर बाद आरोपी के परिवार वाले घर में घुसकर शिकायत की बात पर मारपीट करने लगे। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मानकनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मंगलखेड़ा निवासी पीड़िता के पिता के मुताबिक शशांक नाम का युवक अक्सर घर आता जाता था। आरोप है कि 13 सितंबर को शशांक चुपके से घर में घुस आया। आरोपी बाथरूम में नहा रही बेटी का दरवाजे की दरार से अश्लील वीडियो बनाने लगा। इसी बीच उनका बेटा वहां आ गया। उसे देख शशांक मोबाइल छिपाने लगा। पूछने पर वह टालमटोल कर घर से बाहर जाने लगा। शशांक को रोककर उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें अश्लील वीडियो था। इस बीच आरोपी शशांक उसे धक्का देकर भाग गया। कुछ देर...