हरदोई, नवम्बर 15 -- हरपालपुर। शनिवार सुबह एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के जोधनपुरवा गांव निवासी 19 वर्षीय शिखा पुत्री अखिलेश तिवारी शुक्रवार दोपहर अपने कमरे में गई थी। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने अंदर झांककर देखा। शिखा का शव छत के कुंडे से रस्सी के सहारे लटका हुआ था। ग्रामीणों के बताया कि घटना के समय शिखा की मां चमन हरपालपुर बाजार गई हुई थीं, जबकि उसका भाई अर्पित स्कूल गया था। शिखा के पिता अखिलेश तिवारी फैजाबाद में गजक बनाने का काम करते हैं। परिजनों ने बताया कि वह लगभग एक वर्ष से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। उसका इलाज भी चल रहा था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ज...