मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के नदी रोड पर युवती से सरेआम छेडछाड की। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही है। क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती अपने घर से मोहल्ले में ही स्थित अपने घेर में जा रही थी। रास्ते में मोहल्ले के आरोपी हरबीर ने उसका पीछा कर गलत नियत से पकडने का प्रयास किया। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच कर दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए उसका काफी दूर तक पीछा करता रहा। जिससे पीडित काफी घबरा गयी। आरोप है कि आरोपी पहले से उसका प्रताडित कर रहा है। पीडित ने परिवार के साथ शहर कोतवाली में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...