बरेली, सितम्बर 3 -- फरीदपुर, संवाददाता। बुध बाजार में खरीददारी करने गई युवती का पर्स काटकर चोरों ने 3500 रुपये उड़ा दिए। युवती ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। बुधवार को फतेहगंज पूर्वी के बाकरगंज की चंचल देवी फरीदपुर की बुध बाजार में खरीदारी करने के लिए गई थीं। वह कपड़े की दुकान पर खरीदारी कर रही थी। इस दौरान चोर ने उनका पर्स ब्लेड से काट दिया। उन्होंने पैसे देने के लिए पर्स निकाला तो उसमें से 3500 रुपये गायब थे। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने कहा कि चोरों की तलाश में टीम को लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...