बहराइच, सितम्बर 27 -- कैसरगंज। कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर चार के मजरे नवये नये पुरवा में शनिवार की शाम 20 वर्षीय एक युवती पर धारदार हथियार से हमला किया गया। उसका गला काटने की कोशिश की गई है। वह गम्भीर से घायल हो गई। गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पूनम(20) पुत्री नंदकिशोर अपने घर आयी हुई थी। उसकी ससुराल आगापुर में है। तथा उसका पति दिल्ली मे काम करता है। शनिवार की शाम वह अपने घर के बाहर बैठी थी कि अचानक उस पर किसी ने धारदार हथियार से सिर पर वह चेहरे पर हमला कर दिया। परिजनों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। शीघ्र ही इस घटना का खुलासा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...