पीलीभीत, जून 12 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका ग्राम मुडैला कलां निवासी मुकेश कुमार पिछले 10 दिन से लगातार पीछा कर रहा है। छह जून को वह गजरौला में दवाई लेने के लिए गई थी। मुकेश ने उसका पीछा किया। जब उसने पीछा करने का कारण पूछा तो आरोपी ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने घर आकर परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...