फरीदाबाद, जून 9 -- पलवल, संवाददाता। कैंप थाना क्षेत्र से एक युवती का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती की मां की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। आरोपी और युवती का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस जांच कर रही है। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी 21 वर्षीय बेटी घर पर थी। उसी दौरान बल्लभगढ़ निवासी सुमित नामक युवक उसकी बेटी को बहला-फुसला कर उसका अपहरण कर अपने साथ ले गया। जब इस बारे में उन्हें (युवती के परिजनों) को जानकारी मिली तो उन्होंने दोनों को काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। युवती की मां इसकी शिकायत लेकर कैंप थाना पहुंची और पुलिस से अपनी बेटी को तलाश करने व आरोपी को गिरफ्तार...