लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ। इटौंजा की एक युवती का बूथ में एटीएम कार्ड बदल कर जालसाजों ने उसके खाते से दो बार में 20 हजार रुपये निकाल लिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। उसरना निवासी अंकिता गुप्ता के मुताबिक वह रविवार को महोना रोड स्थित एटीएम में रुपये निकालने गई थी। इस बीच दो जालसाज भी एटीएम में आ गए। आरोप है कि दोनों जालसाजों ने धोखे से युवती का एटीएम कार्ड निकाल लिया। जब तक युवती कुछ समझ पाई तब तक जालसाज कार्ड लेकर बाहर निकल गए। पीड़िता ने उनका पीछाकर कार्ड मांगा तो उसे एक जालसाज ने दूसरा कार्ड थमा दिया। अंकिता ने जब तक उस एटीएम कार्ड को देखा तब तक आरोपी बाइक से इटौंजा चौराहे की ओर भाग निकले। कुछ देर में जालसाजों ने उसके खाते से दो बार में 20 हजार रुपये निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...