लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- गोला निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाने में तहरीर देते हुए अपनी बेटी का ई-मेल और सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। दी गई तहरीर में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि सात सितंबर को किसी हैकर ने उनकी बेटी का ई-मेल आईडी, स्नैपचैट, व्हाट्सएप हैक कर लिया है। हैक करने वाला बेटी के फोटो और वीडियो गलत ढंग से एडिट कर वायरल कर रहा है। इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने हैकर की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। गलत तरीके से वीडियो और फोटो का इस्तेमाल होने से बेटी और घर के अन्य परिजन मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...