लखनऊ, जून 9 -- बीबीडी इलाके में होटल आने से मना करने पर दोस्तों ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपितों ने वीडियो उसके पिता को भी भेज दिया। तहरीर पर बीबीडी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। तिवारीगंज निवासी युवती ने मुकदमा दर्ज कराया कि अयोध्या रोड स्थित एक स्कूल में कक्षा 9 में जब पढ़ती थी तो सुमित सिंह उर्फ प्रिंस और रक्षित अग्रवाल कक्षा 10 के छात्र थे। एक ही स्कूल के हॉस्टल में रहने के कारण रक्षित अग्रवाल से दोस्ती हो गई थी। स्कूल छोड़ने के बाद भी रक्षित से मिलना-जुलना होता रहा। युवती के मुताबिक 2024 में दोस्त की शादी की लिए उसने रक्षित के दोस्त सुमित से कुछ रुपए उधार लिए थे। कुछ दिन बाद रुपए लौटा दिए थे। आरोप है कि कुछ दिनों बाद सुमित उसे फोन कर मिलने के लिए होटल में आने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर वह मैसे...