मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- पारू। थाना क्षेत्र के एक गांव से चार जुलाई की रात 19 साल की युवती का अपहरण कर लिया गया। मामले के लेकर युवती के पिता ने थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें पड़ोस के गांव के निखिल कुमार, मनीष कुमार और अंकेश कुमार को नामजद किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी और पुत्री घर पर रहती है। चार जुलाई की देर रात पत्नी और पुत्री दोनों एक साथ घर के बाहर गई थी, जहां पहले से घात लगाये युवकों ने बेटी का अपहरण कर लिया। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। युवती की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...