अररिया, अगस्त 10 -- जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना अररिया,निज संवाददाता जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच दिन पूर्व किराना सामान लेने बाजार गई एक युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर युवती के पिता ने महलगांव थाना में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़ित पिता ने थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि उनकी बेटी चार अगस्त को किराना सामान खरीदने के लिए घर से बाजार गई थी। लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान पता चला कि महलगांव थाना क्षेत्र के मोज़म्मिल उनकी बेटी को शादी की नियत से अपहरण कर बेंगलूरू लेकर चला गया है। इसके वह मोज़म्मिल के उसके घर पर पहुंच कर अपनी बेटी को बरामद करवाने की कही तो उसके परिजन मारपीट पर उतारू हो गया और धमकी दिया कि तुम्हारी बेटी मोज़म्मिल के पास है। तुम्ह...