गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- मोदीनगर। नगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। नगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवती दो दिन पहले कॉलेज से टीसी लेने के लिए गई थी,लेकिन वापस नहीं आई। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने संजू निवासी बिजवाड़ा जिला बागपत व उसकी मां ,भाई पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इसके अलावा नगर की एक कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय किशोरी भी लापत हो गई। परिजनों ने रवि निवासी गांव हसनपुर जिला हापुड़ पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...