मैनपुरी, मई 29 -- भंडारे में पूड़ी बेलने गई युवती और खाना खाने गए उसके भाइयों को आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी तमंचा लहराते हुए भाग गए। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह इन्हें बचाया। पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण करा कर जांच शुरू कर दी है। मामले का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश भी कर रही है। क्षेत्र के ग्राम गैंती निवासी सुदेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि बीती शाम 6 बजे उसकी पुत्री ज्योति गांव में ही भागवत के भंडारे के लिए पूड़ी बेलने गई थी। उसका पुत्र प्रतीक कुमार व भतीजा बॉबी खाना खाने के लिए गए थे। तभी पुरानी रंजिश के चलते वहां गांव के ही अभिषेक, विवेक, दीपक व विकास आए और उसके पुत्र, पुत्री के साथ गाली-गलौज करने लगे। जब उसने मना किया तो आरोपियों ने दोनों को मारपीट कर घायल कर ...