मथुरा, जून 24 -- जनपद के मांट थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के अपहरण के आरोप में पिता ने नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि 19 जून को कस्बा मांट से युवती बाजार में सामान खरीदने आई थी। इसके बाद वह अचानक गायब हो गयी। उसके काफी समय के बाद घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसकी सभी जगह तलाश की गयी,लेकिन उसका कहीं पता न लगने पर युवती के पिता ने 20 जून को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पिता ने अपने स्तर से जानकारी की तो पता चला कि युवती को गोवर्धन थाना क्षेत्र के नगला सपेरा निवासी इंद्रजीत शादी के उद्देश्य से अपहरण कर ले गया है। इसके अलावा नगला सपेरा के ही जयदेव, विनोद, युवराज, देव, सूरज, विजयपाल, किशोर कुमार और गोपाल ने सहयोग किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों क...