काशीपुर, फरवरी 23 -- बाजपुर, संवाददाता। जोगीपुरा की एक युवती ने कुछ लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही जीजा की पगड़ी उतारने का भी आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जोगीपुरा गांव निवासी एक युवती ने रविवार को कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह बाजपुर में ई रिक्शा से सामान लेने के लिए आ रही थी। इसी बीच ई रिक्शा चालक और सवारी के बीच में विवाद हो गया। उसने ई-रिक्शा चालक से जल्दी चलने के लिए कहा तो पांच लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट और अभद्रता शुरू कर दी। कुछ देर बाद जब उसके जीजा मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने ने उनके साथ भी मारपीट की और उनकी पगड़ी उतार दी। पीड़िता ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...