अंबेडकर नगर, अप्रैल 25 -- अम्बेडकरनगर। मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को महिलाओं व युवतियों को जागरूक किया गया। उन्हें हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देने के साथ ही उसकी उपयोगिता को भी बताया गया। अकबरपुर कोतवाली की मिशन शक्ति टीम ने नगर में युवतियों व महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में खुद के आत्मविश्वास को कमजोर न होने दें। यदि कोई परेशान करे तो उसकी सूचना दें। ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डायल 112, 1090, 1076, 181 समेत अन्य आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...