अंबेडकर नगर, मई 20 -- अम्बेडकरनगर। मिशन शक्ति के तहत सोमवार को नगर में जागरूकता अभियान चला। अकबरपुर कोतवाली की टीम ने नगर के पुराने तहसील तिराहा व शहजादपुर में युवतियों व किशोरियों से संवाद स्थापित कराते हुए कहा कि वे प्रतिकूल परिस्थितियों में घबराने की बजाए उसका मजबूती से सामना करें। साथ ही पुलिस को भी सूचित करें। युवतियों व किशोरियों को डायल 112, 1090, 1076 समेत अन्य आपातकालीन नंबरों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उसकी उपयोगिता को भी बताया। पंपलेट का वितरण भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...