हापुड़, दिसम्बर 20 -- देहात थाना क्षेत्र के ताराचंद इंटर कॉलेज के पास युवतियों को देखकर अश्लील कमेंट कसने वाले एक युवक को एंटी रोमियों की टीम ने दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया गया है। देहात थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एंटी रोमियो टीम की महिला उपनिरीक्षक मनीषा चाहर अपनी टीम के साथ इंद्रगढ़ी फाटक के पास चैकिंग कर रही थी। तभी ताराचंद इंटर कॉलेज से हाईवे की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक युवक खड़ा हुआ था। जो आते-जाती युवतियों और महिलाओं पर अश्लील कमेंट कस रहा था। टीम ने आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी सनी निवासी जिला मेरठ के थाना हस्तिनापुर के रुस्तमपुर भीकुंड और हाल निवासी गांव मंसूरपुर है। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है।

हिंदी हिन्...