पीलीभीत, अक्टूबर 31 -- -जबरन नाव से पार न उतारने पर की अभद्रता पूरनपुर, संवाददाता। नाव पर न बिठाने पर युवतियों ने माझी के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालीगलौज की। विरोध पर फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने तीन युवतियों और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना हजारा के गांव राहुलनगर के रहने वाले भागीरथी उर्फ बब्लू माझी 27 अक्तूबर को रोजाना की तरह धनाराघाट पर नाव का संचालन कर रहे थे। इस दौरान घाट पर काफी भीड़ थी। लाइन लगाकर लोगों को उस पार उतारा जा रहा था। इस दौरान वहां सीमा और नीलम पुत्री सम्मत चौहान निवासी शास्त्री नगर वहां पहुंच गई। दोनों युवतियां जबरन नाव से पार उतारने के लिए कहने लगी। मना करने पर दोनों ने बब्लू माझी के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालीगलौज की और चप्पल से मारने की धमकी दी। विरोध करन...