नोएडा, नवम्बर 25 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-113 थानाक्षेत्र स्थित केप टाउन सोसाइटी में कार को उल्टी दिशा से बाहर निकालने को लेकर दो युवतियों समेत तीन लोगों ने सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्रता और बदसलूकी की। घटना का दो वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हुआ है। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि सोमवार शाम को सोसाइटी में रहने वाली दो युवतियों और एक युवक ने कार को उल्टी दिशा से गेट के बाहर निकालने का प्रयास किया। वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने जब इसका विरोध किया तो तीनों उनसे उलझ गए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय 113 थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस युवतियों समेत तीनों को थाने ले आई। सोसाइटी में रहने ...