बुलंदशहर, नवम्बर 22 -- पूर्व रक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती समाजवादी पार्टी युवजन सभा ने गरीब बच्चों के साथ केक काटकर व मिठाई बांटकर मनाई। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष नीरज यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव की जयंती पर गरीब बच्चों को मिठाई के अलावा पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। साथ ही संकल्प दिलाया गया कि आने वाले समय में मुलायम सिंह यादव के दिखाए रास्ते पर हम लोग चलेंगे व हमेशा गरीब ,मजदूर, किसान ,महिलाएं, शोषित ,वंचित, पिछडे, दलित की मदद करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोहेल अबरार, तंजीम, रिजवान, सलमान, दाऊद अमीर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...