काशीपुर, जुलाई 4 -- काशीपुर। गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक को 4.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार की रात कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान काली बस्ती से आगे सीवर प्लांट को जाने वाले रास्ते पर मोहल्ला अल्ली खां निवासी फिरोज पुत्र सलीम को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 4.15 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा, बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज मनोज धौनी, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...