लखीमपुरखीरी, नवम्बर 6 -- ग्राम पंचायत हजरतपुर के मजरा सेनपुर निवासी 23 वर्षीय अजीमुद्दीन पुत्र कमरूद्दीन की दर्दनाक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रधान हरजिंदर सिंह ने बताया कि अजीमुद्दीन रोजी-रोटी की तलाश में ग्राम पंचायत के कुछ साथियों के साथ तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में काम करने गया था। बताया गया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह एक नव-निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहा था, तभी अचानक ऊपर से खंभा गिरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की शादी करीब पांच माह पहले ही हुई थी। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम छाया है और लोगों की आंखें नम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...