उन्नाव, दिसम्बर 29 -- हिलौली। मौरावां थाना क्षेत्र के देवीदयालखेड़ा मजरा दरेहटा गांव निवासी रज्जन लाल पुत्र लल्लू प्रसाद लोधी 24 दिसंबर को मुंबई जाने के लिए घर से निकला था। उन्नाव रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानी गिरोह नशीला पदार्थ खिलाकर उसका सामान और मोबाइल उठा ले गए थे। होश में आने पर उसने खुद को कानपुर में पाया। रास्ते से किसी प्रकार संपर्क न होने पर उसकी पत्नी नीतू ने मौरावां थाना में रविवार को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पास में रुपये न होने से किसी तरह सोमवार को वह घर पहुंचा। तब परिजनों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...