बहराइच, जून 25 -- बहराइच, संवाददाता। नगरौर के शादाब हत्याकांड को लेकर नाराज ग्रामीणों ने दो अन्य नामजदों की गिरफ्तारी न होने पर घेराव किया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी पहुंप सिंह ने नाराज लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। सीओ ने अन्य नामजदों की भी शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। देहात कोतवाली के नगरौर गांव में शादाब अंसारी पुत्र शहबाज की गांव से लगभग आधा किमी दूर बाग स्थित खंडहर में 20 जून को छत विछत शव मिला था। उसका गला काटकर हत्या की गई थी। 22 जून को शादाब की क्षत विक्षत लाश मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई थी। चार को नामजद कर एफआईआर दर्ज हुई थी। जिनमें दो बाल अपचारी मंगलवार को गिरफ्तार किए गए थे। बुधवार को सुबह परिजनों व नाराज ग्रामीणों ने दो अन्य नामजदों की गिरफ्तारी व दरोगा को हटाने की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव शुरू कर दिया। एसएचओ दद...