मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही मामला नगर में सामने आया है। युवक के मोबाइल के फेक मैसेज भेजकर 35 हजार रुपये ठग लिए गए। क्षेत्र के चकफजलपुर के रहने वाले कसिम ने बताया कि बीते दिन उसके फोन पर एक नंबर से कॉल आई और कहा कि आपके खाते में गलती से 35 हजार रुपये डाल दिए हैं, जिसका मैसेज भी युवक के नंबर पर भेजा गया। कासिम ने बिना किसी जानकारी के ठग के द्वारा दिए गए नबंर पर तीन बार मे 35 हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस से शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...