देवरिया, नवम्बर 10 -- नवलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एक युवक से चार लाख रुपए की ठगी हो गई। कोतवाली क्षेत्र के उरदौली गांव निवासी सतीश लाल चौहान पुत्र लालबिहारी ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि 9 सितम्बर को उसके मोबाइल पर एक वाट्सप ग्रुप आया और उसमे शेयर मारर्केट के बारे में बताया गया। साथ ही मार्केट से मुनाफा कमाने तरीका बताया। युवक को कुछ दिन तक लाभ मुनाफा जालसाजों ने दिलाया। युवक से जालसाजों ने अपने प्लेटफार्म पर इन्वेस्ट करने की बात कहीं। उनके कहने के अनुसार सतीश ने भारतीय प्लेटफार्म का शेयर बेच दिया लेकिन पैसा विड्राल नहीं हुआ। युवक के अनुसार उसके साथ चार लाख रुपए की साइबर ठगी हुई है। उसकी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...