गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने युवक से सोने की चेन छीन ली। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी-एक सोसाइटी में रहने वाले शिवांक गुप्ता का कहना है कि वह 14 सितंबर को अपने निजी काम से बाजार गए थे। वहां से लौटते वक्त वह जैसे ही स्पॉटलाइट हॉल के सामने पहुंचे, तभी सफेद अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उनकी सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। उन्होंने शोर मचाते हुए पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ सके। घटना के संबंध में पीड़ित ने नंदग्राम थाने में लिखित शिकायत दी। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय का कहना है कि अज्ञात बदमाशों को चिन्हित करने...