गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने झांसा देकर युवक से साढ़े दस लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कविनगर के रहने वाले मयंक गर्ग ने बताया कि 19 अगस्त को उन्होंने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कराने के लिए एक आईडी पर संपर्क किया। मोनिका राठौड़ नाम की युवती ने बताया कि उसके पिता आईपीएस अधिकारी हैं और वह सब्सक्राइबर बढ़ाने और चैनल मोनेटाइज करवाती है। युवती लगातार मयंक से रुपये मांगती रही, लेकिन न तो उनका चैनल मोनेटाइज हुआ और न ही सब्सक्राइबर बढ़े। ऐसे में उन्होंने पुलिस से शिकायत करने की बात कही। युवती ने अपने भाई का नंबर दिया और कहा कि दस सितंबर तक रुपये मिल जाएंगे। 14 सितंबर को आरोपियों ने रुपये वापस करने के लिए एक फॉर्म भरने के लिए दो हजार रुपए मांगे, जिसे देने के लिए मयंक ने मना कर...