गाज़ियाबाद, अप्रैल 21 -- मोदीनगर। कस्बा निवाड़ी निवासी युवक से जालसाजों ने 1.27 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने सोमवार को दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। निवाड़ी निवासी अफसर ने बताया कि वर्ष 2021 में यूपीएससी प्री की परीक्षा दी थी। वर्ष 2022 में दिलशाद नामक युवक का फोन आया। उसने कहा कि आपका यूपीएससी का रिजल्ट मेरे पास है। रिजल्ट के लिए 50 हजार रुपये देने होंगे। पीड़िता का कहना है कि मेरठ के गांव टीकरी में दिलशाद को रकम दे दी, लेकिन रिजल्ट नहीं मिला। तीन दिन पहले दिलशाद जिला बंदायू निवासी अभिषेक को अधिकारी बताकर मिलवाया। अभिषेक ने 77 हजार रुपए और ले लिए, लेकिन रिजल्ट फिर भी नहीं मिला। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...