हमीरपुर, जून 13 -- राठ, संवाददाता। मामूली विवाद के बाद घर आए एक दर्जन से अधिक युवकों ने घर में चढ़ाई कर दी। बाहर ना आने पर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कस्बे के फरसौलियाना मोहल्ला निवासी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गत बुधवार की शाम जगन्नाथ धाम के पास भाई प्रमांशु गुप्ता का मुगलपुरा मोहल्ला निवासी अभ्यांश अग्रवाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। तभी चिराग सोनी व अन्य लोगों ने बीच बचाव किया। तैश में आकर अभ्यांश अग्रवाल अपने 10-12 साथियों के साथ रात 10:30 बजे लाठी, तमंचा लेकर घर पर आए। दरवाजा पीटते हुए प्रियांशु को बुलाने लगे। डर से दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इंस्पेक्टर राम आसरे सरोज ने बताया कि हिमांशु...