देहरादून, मार्च 22 -- दून निवासी एक युवक ने 38 लाख रुपये की लॉटरी के लालच में 02 लाख रुपये गंवा दिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस के अनुसार, विनोद ममगाईं निवासी अजबपुरखुर्द ने तहरीर दी कि उन्हें व्हाट्एसप पर एक नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कहा कि उन्होंने दुबई शेख लॉटरी जीती है, इसमें उन्हें 38 लाख रुपये मिलेंगे। आरोप है कि लॉटरी के नाम पर उनसे 02 लाख रुपये मांगे गए। रुपये देने के बाद उनसे और रुपयों की डिमांड की गई। इसके बाद उन्हें साइबर ठगी का अहसास हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...