गोरखपुर, जुलाई 12 -- गोरखपुर। तिवारीपुर इलाके में गाजीपुर के युवक से लूट करने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से पुलिस ने 39 सौ रुपये बरामद कर लिया। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर निवासी अब्दुल्लाह अपने मौसेरे भाई तिवारीपुर निवासी मत्तीद्दीन के यहां पर आया था। 9 जुलाई को वह ऑटो से कहीं जा रहा था, तभी युवक ने उसके हाथ से थैला छीन लिया। इसमें 55 सौ रुपये मौजूद थे। पुलिस ने घटना में शामिल सूरजकुंड निवासी गोलू को गिरफ्तार कर नकदी बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...