बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- दीपनगर थाना क्षेत्र में युवक से की थी लूटपाट बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना की पुलिस ने युवक से लूटपाट करने वाले छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि पांच जनवरी की रात अमन आनंद पटना से गांव लौट रहा था। पावापुरी स्टेशन पर उतरकर वह गांव जाने के लिए ओवरब्रिज पर पहुंचा। तभी दो बाइक पर सवार बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। बाइक पर बिठाकर यूनिवर्सिटी के पास ले गये। उसका मोबाइल, पर्स लूट लिया। साथ ही ऑनलाइन 1000 रुपये ट्रांसफर करवाये। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने तीन दिन बाद आठ जुलाई को दीपनगर थाने में शिकायत की। इसके बाद अनुसंधान करते हुए सभी छह लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये बदमाशों में पावापुरी ओपी क्षेत्र के बकरा गांव का राहुल कुमार, पोखरपुर गांव...