गोपालगंज, मई 16 -- थावे। थाना क्षेत्र के अमैठी खुर्द गांव में विगत 26 अप्रैल को एक युवक के साथ मारपीट कर पांच हजार रुपए और गले की सोने की चेन लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। घायल युवक सुजीत कुमार ने शुक्रवार को थाने में 9 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। कबिलासपुर निवासी सुजीत कुमार ने बीरबहादुर प्रसाद, देव कुमार, साहिल कुमार, निरंजन कुमार, कृष्ण कुमार, दशरथ प्रसाद, रामु कुमार, सुभाष प्रसाद और बिपिन कुमार को प्राथमिकी में नामजद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...