फरीदाबाद, जून 17 -- पलवल। साइबर थाना पुलिस ने फेसबुक पर दोस्ती कर अश्लील वीडियो कॉल कर युवक से 94 हजार रुपये ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामबीर ने खुद को लड़की का भाई बताकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी और इलाज के नाम पर भी पैसे ऐंठे। पीड़ित की शिकायत पर जांच कर आरोपी को राजस्थान से पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल और सिम बरामद किए हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने अपील की है कि अनजान कॉल और ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहें और साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर शिकायत करें। वहीं, दूसरी ओर, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पलवल एंटी नारकोटिक सेल ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेंद्र के पास से 150 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसे वह अपने घर के आगे बेच रहा था। गुप्त सूचना पर मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ा गया। आरोपी के ख...