सहारनपुर, नवम्बर 11 -- कोतवाली मंडी क्षेत्र में चाय की दुकान पर बैठे एक युवक से दो लुटेरे मोबाइल छीन कर फरार हो गए। युवक ने उनका पीछा भी किया, मगर वह हाथ नहीं लग सके। बदमाशों के खिलाफ पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कम्बोह कटहरा निवासी अमित पुत्र मनमोहन के मुताबिक वह थाना मंडी क्षेत्र स्थित मंडी समिति रोड पर एक ट्रांसपोर्ट में काम करता है। 10 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे वह समीप स्थित एक चाय की दुकान पर बैठ अपना मोबाइल देख रहा था तभी दो युवक वहां आए और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग निकले। उसने दोनों बदमाशों का पीछा करते हुए उन्हें काफी तलाश भी किया। मगर वह हाथ नहीं लग सके। कोतवाली मंडी में दोनों अज्ञात लुटेरों के खिलाफ युवक ने मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...