बिजनौर, जून 21 -- एक युवक ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नशे में धुत्त दो युवको ने दिन दहाड़े बाइक,मोबाइल और 2300 रुपए लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। मोहल्ला कोटला निवासी पवन पुत्र ओमपाल सिंह अपनी बाइक से नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप खेत मे शौच करने गया था। वहां पहले से मौजूद दो युवकों शराब के नशे में बैठे थे। पवन का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसके साथ हाथपाई करते हुए उसका मोबाइल फोन, बाइक व 2300 रुपये लूट लिए। पवन ने घर आकर अपने मामा सुरेंदर को लूट की जानकारी दी। पवन अपने परिजनों के साथ उन दोनों बदमाशों को ढूंढने गया तो उन्हें दोनों बदमाश मंडावर रोड पर स्थित सरसय्यद स्कूल के पास मिल गए। पवन ने उनसे अपना मोबाइल फ़ोन, बाइक व नकद 2300 रुपए मांगे तो दोनों युवकों...