बदायूं, नवम्बर 22 -- उसहैत। क्षेत्र में पल्लेदारी कर घर लौट रहे युवक से मारपीट और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गोविंद पुत्र श्यामवीर निवासी कस्बा व थाना उसहैत, वार्ड छह ने बताया कि उसका छोटा भाई सगुन बीते 19 नवंबर की शाम करीब सात बजे काम से लौट रहा था, तभी कस्बे के ही दलवीर, तुलाराम पुत्र भूदेव, भूदेव पुत्र बद्री प्रसाद और पुरुषोत्तम पुत्र हेमराज ने रास्ता रोक लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने लात-घूंसों और डंडों से मारपीट की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...