बदायूं, नवम्बर 25 -- सहसवान। क्षेत्र के गांव सिलहरी के रहने वाले बृजेश भारद्वाज ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव से कांकसी जाते समय रास्ते में खड़े चार लोगों ने उसे गालियां दीं। विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट कर दी और उसकी जेब में रखा मोबाइल फोन व 22 हजार रुपए भी छीन लिए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...