रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रक्षाबंधन मनाकर लौटे युवक से मारपीट मामले में पुलिस ने फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के कब्जे में तमंचा भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, 10 अगस्त को नेमवती पत्नी जय सिंह निवासी शिव नगर वार्ड नंबर आठ ने तहरीर में बताया था कि उनका बेटा शिप्पी रक्षा बंधन का त्यौहार मनाकर हल्द्वानी से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में रोडवेज पर रविन्द्रनगर निवासी आकाश, प्रेम विश्वास, अमित उर्फ भोला और अपने साथियों के साथ पहुंचे और उसे पार्टी के बहाने रविन्द्रनगर फील्ड में बुलाया। आरोप है कि यहां पहले शराब पिलाई और फिर बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया था। इसके बाद धोबीघाट मंदिर के पास उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि मामले में दो नामजद आरोपी आकाश पुत्र तारक...