प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- महेशगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर गांव निवासी चन्द्रधर द्विवेदी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका बेटा संदीप 11 नवम्बर को बहोरिकपुर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गया था। किसी बात को लेकर विवाद होने पर ढाबा संचालक के बेटे जितेन्द्र पाल और दो अन्य लोगो ने मिलकर उसे राड और डंडे से पीटकर जान से मारने की धमकी दी थी। उक्त तहरीर पर पुलिस ने जितेन्द्र पाल और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...