गाजीपुर, फरवरी 4 -- दुल्लहपुर। क्षेत्र के बड़ामियना गांव में रविवार की रात शादी में पहुंचे गांव के एक युवक को पुराने विवाद में मारपीट कर छह लोगों ने घायल कर दिया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित अमित चौहान ने बताया कि गांव में ही एक शादी का कार्यक्रम था जिसमें वह अपनी बाइक से पहुंचा था। शादी से लौटते समय गांव के ही नागेंद्र उर्फ कल्लू के साथ 6 लोगों ने उसकी बाइक को पैर से मार कर गिरा दिया। कारण पूछने पर सभी मारने पीटने लगे। जिससे उसके सिर में चोट आई है। पुलिस ने घायल अमित को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया भेज दिया। वहीं आरोपी नागेंद्र उर्फ कल्लू सहित 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...