बुलंदशहर, जून 30 -- सलेमपुर थाना पुलिस को खेमचंद पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी याकूबपुर ने तहरीर देते हुए बताया कि अवनीश पुत्र प्रमोद, मनवीर पुत्र भागमल, प्रवीन पुत्र पिंटू फौजी, कपिल पुत्र पिलुआ, बिपुल पुत्र भारत तथा दीपांशु पुत्र ओमप्रकाश निवासी याकूबपुर थाना सलेमपुर ने एक साथ मिलकर चाकू, पेचकस, लोहे की पंच तथा पैना मारकर घायल कर दिया। बताया गया कि एक दिन पहले मामूली बात को लेकर कहां सुनी हो गई थी जिसको लेकर गांव के ही लोगों ने जमकर मारपीट की है। थाना प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री ने बताया कि खेमचंद की तहरीर के आधार पर छ: आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...