काशीपुर, मार्च 11 -- काशीपुर। झगड़े में बीच-बचाव करने गए युवक के साथ मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला अल्लीखां निवासी शेर अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 मार्च की रात करीब 11.45 उसका पुत्र आरिश खाना कर टहलने निकला था। जब वह न्यू पंत पार्क के पास से गुजर रहा था, तो वहां कुछ बच्चे, रेहान के साथ मारपीट कर रहे थे। जब उसने मारपीट में बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो जीत कॉलोनी निवासी पवन, रितिक, अलोक और सुशांक ने उसके पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसके पुत्र के सिर पर गंभीर चोट आयी। इस दौरान आरोपियों ने उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दी। कहा कि उसके पुत्र का इलाज मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...