रुद्रपुर, अगस्त 28 -- किच्छा। पुरानी रंजिश के चलते चाचा-भतीजे ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोहेल पुत्र साबिर कुरैशी निवासी वार्ड 12 किच्छा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार वर्ष पूर्व उसके और तहसीम पुत्र यासीन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद उनका समझौता हो गया। इसके बावजूद तहसीम उनसे रंजिश रखता चला आ रहा है। आरोप है कि बीती 16 अगस्त की शाम तहसीम अपने चाचा फिरदौस के साथ आया और उन्हें स्कूटी पर बिठाकर काम के बहाने लालपुर महिन्द्रा फैक्ट्री के पीछे सुनसान जगह पर ले गया। आरोप है कि यहां पर चाचा-भतीजे ने उनके साथ मारपीट की और अधमरी हालत में झाड़ी में फेंककर फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...