पीलीभीत, मई 30 -- बीसलपुर,संवाददाता गांव रढेता में पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रढैता निवासी पूर्व प्रधान यूनिस अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका भाई गांव रसयांखानपुर के रहने वाले एहसान आदि से विवाद हो गया था। इसी रंजिश को लेकर 24 मई को दोपहर दो बजे उसका भाई पिता के साथ बाइक से डीजल लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह रसियाखानपुर व दौलतपुर के बीच पहुंचा। तभी पहले से घात लगाये बैठे लोगों ने फायर कर दिया। लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। जिससे उसके भाई का हाथ टूट गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव रसियाखानपुर निवासी आरोपी अरसद, अजमत, आसिफ, सकलैन, अहिसन, हासिम पुत्र छोट...